झारखंड
झारखंड में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। इसके तहत केजी से पांच तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक और छह से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। इस दौरान धूप में प्रार्थना सभा या खेलकूद व अन्य गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। वहीं मध्यान्ह भोजन का संचालन जारी रहेगा। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि यह व्यवस्था 19 अप्रैल से 25 मई 2023 तक लागू रहेगी.
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि अत्यधिक लू और हीट स्ट्रोक की आशंका को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. आदेश में कहा गया कि इस दौरान बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लिया जाएगा और मुआवजे के संबंध में सूचित किया जाएगा.
पलामू, कोल्हान व संताल परगना में है लू चलने की संभावना
इधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। खासकर पलामू सहित पलामू, कोल्हान व संताल परगना क्षेत्र में लू चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है.
20 अप्रैल से हो सकता है मौसम में बदलाव
मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. प्रदेश के कई इलाकों में 20 से 22 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है.