अलीगढ़
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गए एक जूनियर इंजीनियर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीम बिजली बकाया की वसूली के लिए थाना इगलास के कजरौथ गांव गई थी. बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काटने के बाद जूनियर अभियंता को लाठियों से पटक कर पीटा गया. घटना के बाद पीड़ित अवर अभियंता आशीष सिंह ने विद्युत विभाग के एसडीओ सहित कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया है. उधर, पुलिस ने जूनियर इंजीनियर को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है।
क्या है मामला
जानकारी देते हुए जेई आशीष सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ कजरौठ गांव पहुंचे. यहां विष्णु पर बिजली बिल के 42 हजार रुपए बकाए थे। इस दौरान मीटर का कनेक्शन कटने पर विष्णु, सुरेश, कृष्णा सहित आठ-दस लोग जान मारने के लिए दौड़े. आशीष ने बताया कि उन्होंने उसे रोका तो भी वह लोग उनके साथ मारपीट किया। विष्णु, सुरेश, कृष्णा के साथ करीब आठ से दस लोगों ने मुझ पर लाठी-डंडों से हमला कर जमीन पर पटक दिया। उन्होंने मेरा गला घोंटना शुरू कर दिया और मेरे चेहरे पर ईंट से हमला किया और मुझे मारने के लिए कहा। इस दौरान विद्युत कर्मियों ने उन्हे बचाया। वहीं हमलावरों ने उनका फोन भी तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया किंतु आरोपी वहां से फरार हो गया।
पड़ताल में जुटी पुलिस
जेई आशीष सिंह ने इरादतन हत्या, सरकारी कार्य में बाधा व अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित जेई आशीष सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कजरौथ गांव में कनेक्शन काटने गया था. जहां विष्णु कुमार का बिजली बिल 42 हजार रुपये बकाया था। जिसके बाद विष्णु, सुरेश, कृष्ण ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस को फोन करते हुए थाने में तहरीर दी है। इस मामले में इगलास थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.