पश्चिमी सिंहभूम
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र के बाकी पंचायत के लेदा गांव के धीरीडीह टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. दरअसल, पारिवारिक विवाद और मानसिक बीमारी से पीड़ित 36 वर्षीय गोविंद उर्फ विरेश हेम्ब्रम ने घर में रखे धारदार हथियार से अपनी 60 वर्षीय सौतेली मां गुला हेम्ब्रम की हत्या कर दी. बेटे ने मां की हत्या करने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सनकी बेटे द्वारा सौतेली मां की बेरहमी से हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर मिलते ही लेदा गांव में हड़कंप मच गया. जिसके बाद धीरीडीह टोला पहुंचकर घाटशिला थाने की पुलिस ने दोनों मृतक गुला हेम्ब्रम और गोविंद के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घरेलू काम को लेकर मां-बेटे में हुआ झगड़ा
घटना के संबंध में परिवार के बाकी लोगों ने बताया कि शनिवार को गोविंद का अपनी सौतेली मां गुला हेम्ब्रम से विवाद हो गया था. इस बीच उसी दिन मां और गुला आंगन में बैठकर घर का काम कर रही थीं। वहीं एक बार फिर गोविंद का अपनी मां से विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर गोविंद ने घर में रखे धारदार हथियार से अपनी सौतेली मां पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी.
इससे पहले कि घर में मौजूद बाकी लोग कुछ समझ पाते गोविंद भाग गया और घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में दो लोगों की मौत से परिजन बिलख बिलख कर रो रहे हैं, वहीं इस घटना के बाद पूरे लेड़ा गांव में मातम पसर गया है.
मानसिक रूप से बीमार है आरोपी
घाटशिला थाने की पुलिस परिजनों के साथ ही गांव के आसपास रहने वाले लोगों से भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा क्या विवाद था कि एक बेटे को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने हत्या के पीछे आरोपी गोविंद की मानसिक बीमारी को भी कारण बताया है, फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है.