मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद, मांडर
मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर प्रखंड अंतर्गत के झींझरी पंचायत के विभिन्न गाँवो का भ्रमण किया। विधायक ने भ्रमण के दौरान विधायक ग्राम टटकुंडो एवं झींझरी खास मे तालाब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही शिलान्यास के उपरांत ग्रामीणों से मिली, उनकी ज्वलंत समस्याओ अवगत हुई और, जाना कि सभी जगह गर्मी के शुरु होते ही पानी की घोर समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। विधायक ने उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि जल नल योजना के तहत सभी पंचायत के सभी गांव के ग्रामीणों के घरों मे पानी पहुँचाने का काम किया जाने वाला है।इसके लिए पंचायत का सर्वे किया जा रहा है या हो गया है। इसमे चालीस घर मे एक बोरिंग का प्रावधान है, यानी एक गांव मे एक सौ बीस घर है तो तीन बोरिंग का प्रावधान है। और हर घर मे पाइप के माध्यम से सारे घर मे पानी देना है।
विधायक ने और भी अन्य सरकारी योजनाओं के बारे मे लोगो को बताया कि कैसे उसका लाभ ले सकते है और कैसे पानी की समस्या से निजात पा सकते हैं। झींझरी पंचायत के झींझरी मदरसा मे इफ्तार पार्टी का आयोजन मुस्लिम भाइयो द्वारा किया गया और विधायक को आमंत्रित किया गया था। जिसमे विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल होकर मांडर विधानसभा के सभी लोगों की खुशहाली, सर्वांगीण विकास, अच्छे स्वास्थ, अच्छी शिक्षा, आपसी प्रेम व सौहार्द की मिलकर दुवा मांगी। मिली जानकारी पर विधायक ने एक कार्यकर्ता के दो दिन पूर्व देहांत हुए पुत्र के शोक संतप्त परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया और उन्हें ढाढ़स बंधाया। मौक़े पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, पार्टी कार्यकर्ता कुंदन उरांव, राजू उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।