Jharkhand: मोटर पार्टस व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूटे पांच लाख, अपराधी फरार, जांच में जुटी पुलिस


पाकुड़

▪️शाम होते ही नकाबपोश लुटेरों ने घटना को दिया अंजाम, घटनास्थल से पिस्टल की एक गोली बरामद
 
▪️ घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल


पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सवा आठ बजे पाकुड़ के जाने-माने बड़े कारोबारी व बोस कंपनी के डीलर सह क्रशर पार्ट्स के थोक व्यापारी संतोष केजरीवाल के साथ तीन नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने कारोबारी से पांच लाख रुपये और एक लैपटॉप छीन लिया और मौके से फरार हो गये. तीनों लुटेरे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए।

जानकारी देते हुए व्यापारी संतोष केजरीवाल ने बताया कि नकाबपोश लुटेरे के साथ उनकी लगभग दस मिनिट तक संघर्ष हुई। लेकिन एक नकाबपोश ने उनके सिर पर जोरदार हमला किया, जिसके कारण उनके सिर पर चोट भी आई। वहीं दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा उनके बैग को बार बार जोरदार तरीके से छीना जा रहा था, जिसके कारण उनके बैग की बेल्ट टूट गई और बैग लुटेरों के हाथ लग गया। बैग में पांच लाख रुपए और उनका लैपटॉप जिसमे बिजनेस का सारा हिसाब था सभी नकाबपोश अपराधी लूट कर ले गए। हमलावर तीन की संख्या में थे जिसमे एक ने बाइक को स्टार्ट कर रखा था। दोनों नकाबपोश अपराधी उसी बाइक में बैठ कर काफी तेज गति से फरार हो गए। 

जांच में जुटी पुलिस, मिला एक जिंदा कारतूस

अपराधियों के फरार होने के पश्चात कारोबारी द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही नगर थाना पुलिस और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ न लग पाया। हालांकि घटना स्थल पर जांच के दौरान पिस्टल की एक जिंदा कारतूस पाई गई है।घटना की खबर आग की तरह पूरे पाकुड शहर में फैल गई है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुट गई है।