Atique Ahmad: अतीक-अशरफ की हत्या से नाराज सीएम योगी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, संवेदनशील इलाकों में शुरू की गई गस्ती



Atique Ahmad

प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस की टीमें अतीक अहमद और उसके भाई को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थीं. यह घटना मेडिकल कॉलेज के पास हुई। जिस वक्त ये हमला हुआ उस समय दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर धार्मिक नारे जरूर सुनाई दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घात लगाकर बैठे थे हमलावर

पुलिस ने तीन हमलावरों लवलेश, सन्नी, अरुण मौर्य को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे। मौके पर इंतजार करने की बात कही जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि इसकी तैयारी एक दिन पूर्व से किया जा रहा था। जंगलों से पिस्टल बरामद होने के बाद आज अतीक और उसके भाई को मेडिकल परीक्षण के लिए लाया जा रहा था.

घटना से नाराज मुख्यमंत्री ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. अतीक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दो दिन पहले झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर हुआ था। पुलिस ने बताया था कि असद और उसका गिरोह अतीक को छुड़ाने की योजना बना रहे थे। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद इलाके को छावनी बना दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को तलब कर पूरी जानकारी मांगी है। इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में गस्ति को तेज करने का आदेश दिया गया है।