चतरा
बिहार झारखंड सीमा पर स्थित वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के सालवत गांव निवासी जगलाल गंझू के घर में चल रही अवैध नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने यहां से करीब 10 लाख रुपये की नकली शराब बरामद करने के अलावा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक सूचना के आधार पर एसपी राकेश रंजन ने हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया था. वशिष्ठनगर जोरी थाने की विशेष टीम ने सलावत गांव स्थित जगलाल गंझू के घर पर छापेमारी की. जहां, घर में अवैध रूप से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री उन्हे मिली।
नकली शराब सहित कई चीजे हुई बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने यहां से रॉयल स्टैग कंपनी की 375 एमएल की 24 बोतल, मैकडॉवेल कंपनी की 375एमएल की 24 बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी की 375 एमएल की 120 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व बी-सात कंपनी की 375एमएल की 48 बोतल नकली शराब, रॉयल चैलेंज कंपनी के 250 रेपर व स्टीकर, स्टर्लिंग रिजर्व बी-सात कंपनी के 750 रैपर व स्टीकर, रॉयल स्टैग कंपनी के एक हजार रैपर व स्टीकर, 21 जार में बंद अर्धनिर्मित नकली 630 लीटर नकली जहरीली शराब, विभिन्न अंग्रेजी शराब कंपनियों के 25 सौ से अधिक ढक्कन, शराब स्टॉक के लिए रखे 30 ब्लू रंग का खाली जार, 38 अलग-अलग प्लास्टिक बोरा में बंद विभिन्न आकार का 1900 शराब का खाली बोतल व 700 ग्राम केमिकल युक्त पदार्थ बरामद किया है।
बिहार के विभिन्न जिलों में की जा रही थी सप्लाई
बताया गया कि यहां से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की सप्लाई की जाती थी. पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन कुमार और जगलाल गंझू को मौके से गिरफ्तार कर लिया. अवैध शराब फैक्ट्री का संचालक राजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र दांगी मौके से फरार होने में सफल रहा. इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि अंतर्राज्यीय शराब तस्कर जगलाल गंझू स्थित खपरैल के मकान में अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री संचालित कर रहा था.