Bokaro: सड़क दुर्घटना में जीजा साला की हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर मदद न करने का लगाया आरोप


बोकारो

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के फोरलेन में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों बाइक सवार रिश्ते में साले थे। जिसके बाद वहां से लौटते समय तेलीडीह गंगाधर मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से निरंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल देवर कमलेश साव की सांस चल रही थी, जिसे बोकारो सामान्य अस्पताल लाया गया, लेकिन कुछ देर बाद घंटों उसे सदर लाया गया। उन्हें अस्पताल लाया गया, इसी बीच कमलेश साव की मौत हो गई।

परिजनों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर आरोप लगाया कि हादसे के बाद घायल कमलेश साव को अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की, जिससे घायलों को अस्पताल ले जाने में काफी देर हो गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

उधर, पुलिस ने सोमवार की सुबह मौके पर पहुंच कर हादसे का जायजा लेने के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी. जब परिजनों ने शव लाकर विरोध किया तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझा-बुझाकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.