गोड्डा
शीतला माता की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और गांव में डेरा डाल दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही प्रतिमा को तोड़ने वाले लोगों को पकड़ लिया जाएगा। पूछताछ और जांच जारी है। फिलहाल उस स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
पोडैयाहाट प्रखंड अंतर्गत नौवडीहा पंचायत के रेलवे क्रासिंग के समीप स्थापित शीतला मां की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया. इसका पता तब चला जब परीक्षा देने जा रहे छात्र माता शीतला का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे। उन्होंने मूर्ति को क्षत-विक्षत देखा। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया सुमन पंडित को दी गई।
मुखिया ने पहल करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शीतला माता की मूर्ति भी खंडित होने के बाद ग्रामीण तरह-तरह की बातें कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर रेलवे क्रासिंग से सटा होने के कारण उक्त स्थान पर कुछ असामाजिक नशा करने वाले जमा हो जाते थे.
संभवत: उसी लोगों ने मूर्ति को खंडित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, मुखिया व पुलिस के सहयोग से तत्काल खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. देवघर बाबा नगरी से शीतला माता की नई मूर्ति लाई गई है और इसकी स्थापना की प्रक्रिया में प्रशासन जुट गया है.
गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि सुबह छात्रों ने खंडित प्रतिमा देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मुखिया के सहयोग से नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। उक्त स्थान पर कुछ नशेड़ी होने की सूचना मिल रही है। घटना में जो भी शामिल होगा उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।