Jobs Alert
झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स ने होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी और 9 मई 2023 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा वाहिनी भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
कुल 1501 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर होम गार्ड (ग्रामीण) के 1456 और होम गार्ड (शहरी) के 45 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने का लिंक 25 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएगा।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
होमगार्ड (ग्रामीण) पदों के लिए आवेदक का 7वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, होमगार्ड (अर्बन) के पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा - इन पदों के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क - आवेदक को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
चयन कैसे होगा?
चयन प्रक्रिया मेडिकल टेस्ट, हिंदी राइटिंग टेस्ट और तकनीकी ज्ञान के जरिए की जाएगी। हिंदी लेखन परीक्षा और तकनीकी ज्ञान परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
आवेदन कैसे करें?
▪️सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर जाएं।
▪️अब अप्लाई करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। (सक्रियण के बाद)
▪️आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवेदन शुरू करें।
▪️दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें। सबमिट करें और प्रिंट आउट ले लें।