पश्चिम सिंहभूम
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगल में मंगलवार को पांच किलोग्राम वजन का एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरालगडा गांव के पास जंगल में सुरक्षा बलों को माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी मिला। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जवानों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटी थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए 11 सीरीज के आईईडी बम को बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान बीडीडीएस की टीम ने थाना क्षेत्र के गोइलकेरा सीमा से सटे जंगल से सभी बम बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।
हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ कोल्हान इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी को देखते हुए नक्सलियों ने इस इलाके के जंगल में 11 सीरीज के आईईडी बम रखे थे, ताकि सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा सके। लेकिन, जवानों ने उनकी साजिश पर पानी फेर दिया।
कोबरा-209, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60, 174, 197, 157, 193 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस ने शुक्रवार को भी नक्सली गतिविधि की सूचना पर टोंटो के चिड़ियाबेड़ा, लोवाबेड़ा और हाथीबुरु क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. थाना क्षेत्र। . इस दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया 11 सीरीज का आईईडी बम बरामद किया. बरामद आईईडी को बीडीडीएस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।