Giridih: ट्रक द्वारा कुचले जाने से दुसरे ट्रक चालक की हूई मौत, ट्रक छोड़ फरार हुआ चालक, जांच में जुटी पुलिस


तिसरी, गिरिडीह


तिसरी थाना क्षेत्र स्थित तिसरी पुल के समीप मोड़ के पास ट्रक को रोकने के दौरान कंटेनर ट्रक चालक सुदामा राजवंशी ट्रक के नीचे आ जाने से बुरी तरह से कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोड़ के समीप ट्रक व कंटेनर ट्रक के सटने से कंटेनर के ड्राईवर सीट का दरवाजा छातीग्रस्त हो गया था। जिसका मुआवजा की मांग को लेकर कंटेनर ट्रक चालक व ट्रक चालक के बीच नोक झोंक भी हुई। जिसके पश्चात ट्रक चालक भागने लगा और उसे रोकने के क्रम में कंटेनर ट्रक चालक ट्रक के नीचे आ गया और कुचल गया।


कंटेनर ट्रक के डैशबोर्ड से मिली आधार कार्ड के अनुसार चालक की पहचान नवादा के अम्मा निवासी सुदामा राजनवंशी के रूप में पहचान हुई है। बता दे कि कंटेनर ट्रक गांवा की ओर से गिरिडीह जा रही थी वहीं ट्रक संख्या जेएच 11एस 6925 गिरिडीह से पटना जाने के दौरान ट्रक ने कंटेनर के लुकिंग मिरर को तोड़ दिया था। जिसे लेकर दोनो चालकों में बहस छिड़ गई। और कन्टेनर चालक छतिपूर्ती की मांग को लेकर कंटेनर ट्रक से नीचे उतरा। 

हो हंगामा सुन कर आस पास के लोग जुट गए।  इस दौरान ट्रक चालक बिना मुआवजा दिए गांवा की ओर जाने लगा, जिसे रोकने के प्रयास में यह घटना घटी। ट्रक से कुचलने से मृतक सुदामा का चेहरा व छाती बुरी तरह पीस गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्परता से ट्रक को चंदौरी से जप्त किया। हालांकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा। जिसके पश्चात तिसरी पुलिस ने घटना स्थल से शव व कंटेनर को जप्त कर लिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।