Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुरू होगा ट्रायल, IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ीं; रांची के PMLA कोर्ट में सुनवाई में आरोप तय


रांची

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. सोमवार को रांची ईडी की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने इस पर मुहर लगा दी है. अब पूजा सिंघल के खिलाफ बतौर आरोपी कोर्ट में मुकदमा चलेगा। सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल भी कोर्ट में मौजूद रहीं। ईडी की विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा ने पूजा सिंघल के खिलाफ आरोपों को पढ़ा।

सीए सुमन और इंजीनियर शशि प्रकाश के खिलाफ भी आरोप तय किए गए हैं। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की सीए हैं सुमन कुमार और शशि प्रकाश इंजीनियर हैं. दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। शशि प्रकाश ने खुद कोर्ट के सामने सरेंडर किया था. जबकि सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने जांच के बाद चार्जशीट दायर की और शशि प्रकाश और सुमन कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया।