Bhagalpur: सरकार की विफलता के कारण हुआ दंगा : राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन


 

भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिला के दो दिन के दौरे पर आए राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन अतिथि गृह में मीडिया से बात करते हुए मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे। बिहार के बिहार शरीफ, नालंदा सहित भागलपुर जिला के जामुनीया में भी बीते दिनों हुए रामनवमी की घटना पर सरकार की विफलता होने की बात कही। साथ ही साथ कहे कि यदि सरकार ऐक्टिव रहती तो इतने जगह हिंसा नहीं होती।
 
भागलपुरवासी हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैै। क्षेत्र वासी से अपील भी किया कि क्षेत्र में हिंसा नहीं हो और नहीं करे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के साथ थी तो उस वक़्त सुशासन की राज कहते थे। जब भारतीय जनता पार्टी साथ नहीं है तो वे बीजेपी पे आरोप लगाते है। भारत के प्रधानमंत्री सब का साथ सब का विश्वास वाली सरकार होने की बात कही न कि कुछ लोगों की सरकार होने की बात कही।