Jharkhand: 5 लाख के ईनामी 2 नक्सल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण, जारी है नक्सलरोधी अभियान


पलामू

झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड सरकार द्वारा नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए चलाई जा रही समर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी संगठन के 2 कमांडरों ने आत्मसमर्पण कर दिया. 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर संतू भुइयां और राजेश ठाकुर ने पलामू पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों माओवादियों के मुख्यधारा में शामिल होने का स्वागत किया। उन्हें इस नीति के तहत जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में पिछले एक साल से ऑपरेशन डबल बुल और ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत नक्सलियों के खिलाफ सशस्त्र अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान सारंडा, गोइलकेरा, तुंबहाका और बुढा पहाड़ सहित नक्सली शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। मुठभेड़ में टॉप नक्सली कमांडर मारे गए। कुछ को गिरफ्तार किया गया। इस बीच एक दर्जन से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया.