Jharkhand: सड़क पर पैदल जा रहे 2 CISF जवान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौके पर हुई मौत


रामगढ़

देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। दोनों जवान सीआईएसएफ के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद कमांडेंट समेत सीआईएसएफ के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार देर रात सीआईएसएफ के दो जवानों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों जवानों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों जवान केरल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान पीवीयूएनएल सीआईएसएफ इकाई में कार्यरत कांस्टेबल धर्मपाल (45 वर्ष) और अरविंद एम के रूप में हुई है। दोनो ही केरल के बताए जा रहे हैं। पतरातू रोड नंबर 4 के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में सीआईएसएफ के दोनो जवानों की मौत हुई। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के दोनों जवान मेन रोड में पैदल जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों जवान आ गए. दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है.