Jharkhand: बीमा राशि बन गई मौत का कारण, 11 लाख के लिए देवर ने भाभी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट


गुमला

झारखंड के गुमला जिले में ट्रिपल मर्डर का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना जिले के बसिया थाना क्षेत्र के लुंगटू पंडरटोली गांव की है. ट्रिपल मर्डर की घटना से गांव के आसपास के इलाकों में भी सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक एनोस कंडुलना नाम के शख्स ने अपनी ही 37 वर्षीय विधवा भाभी पूनम कंडुलना की हत्या कर दी. इसके साथ ही दो मासूम बच्चों 11 वर्षीय पवन कंडुलना व 9 वर्षीय अर्पित कंडुलना की बेरहमी से हत्या कर घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित गोबर के गड्ढे में दबा दिया.

इसके बाद हत्यारे ने शव पर गाय का गोबर डाल दिया, जिससे तीनों के शव गोबर के अंदर गल जाएं. और लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं हो सके. लोगों को इस जघन्य घटना की जानकारी तब हुई जब महिला पूनम कंडुलना और उसके दो बच्चे कई दिनों तक घर पर नहीं दिखे. फिर मोहल्ले के लोगों ने तीनों से घर के आसपास पूछताछ शुरू कर दी.

पूनम को बीमा के मिलने वाले थे 11 लाख

बता दें कि मृतक महिला पूनम कंडुलना के पति नूएल कंडुलना की साल 2017 में मौत हो गई थी. उन्होंने बीमा पॉलिसी ली थी, जिसकी मौत के बाद पूनम कंडुलना को बीमा राशि के करीब 11 लाख रुपये मिलने वाले थे. एनोस की नजर इन रुपयों पर टिकी थी. 29 मार्च की रात आरोपी देवर एनोस और मृतका पूनम कंदुलना के बीच बीमा राशि को लेकर विवाद हो गया था.

तीनों की लाठी-डंडों से मारकर कर दी गई हत्या

विवाद के बाद गुस्से में आकर आरोपी ने घर में रखी लाठी से मृतका के सिर पर वार कर दिया. इससे महिला बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ी. मां पर हमला देख उसके दोनों मासूम बच्चे मां को बचाने के लिए दौड़ पड़े. इसी बीच मानव से राक्षस बने आरोपी एनोस कांदुलना ने अपने दोनों मासूम भतीजों को डंडे से मारकर मौत के घाट उतार दिया.

ग्रामीणों में पसरा मातम

जब ग्रामीणों ने मां और उसके दोनों बच्चों से पूछताछ शुरू की तो उन्हें यह कहकर बरगलाया गया कि वह मायके चली गई है. गोबर के ढेर से उठ रही दुर्गंध ने पूरे मामले की पोल खोल दी. बीमा राशि हड़पने के चक्कर में आरोपित देवर एनोस द्वारा अपनी ही विधवा भाभी व उसके दो मासूम बच्चों की हत्या से पूरे गांव में मातम पसर गया है. आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की है.