गोपालगंज
गोपालगंज जिले के जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के संयुक्त नेतृत्व में विधि व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी तथा हथुआ और गोपालगंज के एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय ज्योति कुमारी और सर्किल इंस्पेक्टर समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए. जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की रणनीति बनाई गई और सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
दिए निर्देशों में मुख्य रूप से अपराधियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने तथा फरार अपराधियों को पकड़ने और जो संगीन मामलों में अपराधी जेल में बंद हैं उन पर स्पीडी ट्रायल चलवा कर उनको सजा दिलाने आदि संबंधित विषयों पर गहन मंथन किया गया, साथ ही पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई.इसके अलावा बड़े अपराधिक कांडों में कार्रवाई की समीक्षा भी की गई और डीएम तथा एसपी ने इस मामले में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किया.
वहीं, शराब के मामलों में भी सख्त निर्णय लिए गए तथा तस्करों पर कठोर कार्रवाई करने और गिरफ्तार बड़े शराब तस्करों के मामलों में स्पीडी ट्रायल चलवा कर सजा दिलाने पर भी निर्णय लिया गया. जिले में भू माफियाओं की वजह से आए दिन आ रही भूमि विवाद की खबरों पर भी मंथन कर इस पर निर्णायक कदम उठाने की रणनीति बनाई गई है.