हजारीबाग
सोमवार (3 अप्रैल) बड़कागांव के लिए दुख भरा दिन रहा। सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। एक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, जिसे बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। घटना बड़कागांव-टंडवा मार्ग पर महटीकरा गांव के पास दोहरनगर में हुई। सभी इंटर बोर्ड के छात्र थे और परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहा थे। एक बाइक पर दो छात्र और दूसरी पर तीन छात्र सवार थे। हादसा दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
डडीकला थाना क्षेत्र के दो छात्र मोहम्मद समीर (20 वर्ष) और मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली (22 वर्ष) बाइक से बड़कागांव से महटीकारा की ओर जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से बड़कागांव से तीन छात्र दिलीप कुमार (20 वर्ष), अनिल कुमार (18 वर्ष), नीतीश कुमार (22 वर्ष) आ रहे थे. इस दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद बड़कागांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिलों में सवार सभी छात्र पहले मोटरसाइकिल से 5 फीट ऊपर उठे और फिर जमीन पर गिर पड़े. गिरते ही तीन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिलों में भीषण आग लगने के बाद दोनों मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।