Giridih: अपहृत नाबालिक लड़की को पुलिस ने कोलकाता से किया बरामद, युवक को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल



गिरिडीह

अपहृत नाबालिग लड़की को नगर थाना की पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर से बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को गिरफ्तार आरोपी विक्की कुमार को नगर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया. वहीं बरामद नाबालिग लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

बताया जाता है कि अपहृत नाबालिग लड़की गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं पकड़ा गया आरोपी अंडमान निकोबार का रहने वाला है. विगत 5 अप्रैल को नगर थाने में लड़की के परिजनों द्वारा शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी के बाद नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इसी बीच पुलिस को आरोपी और युवती के बारे में जानकारी मिली कि वे कोलकाता में हैं. इसके बाद नगर थाना की पुलिस टीम ने कोलकाता जाकर अपहृत लड़की को आरोपी से बरामद कर लिया.