Jamshedpur: बिल पास कराने के नाम पर 40 हजार की रिश्वत लेते रिश्वतखोर इंजीनियर को एसीबी ने किया गिरफ्तार


जमशेदपुर 

जमशेदपुर जिले के बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में तैनात एक जेई को एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जेई सुजीत कुमार राणा को कार्यालय के चेंबर से दबोच लिया. जानकारी के अनुसार आरोपी जेई बोडम प्रखंड के माधवपुर पंचायत के तेलीडीह गांव में तालाब के स्नान घाट निर्माण योजना में बिल भुगतान के एवज में महिला समूह से 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था.

महिला समूह ने मामले की शिकायत जमशेदपुर एसीबी टीम से की। शिकायत के बाद एसीबी ने मामले की जांच शुरू की तो शिकायत सही पाए जाने पर जेई को 15 हजार रुपये रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. जेई सुजीत राणा की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ ले गई है.

क्या है पूरा मामला

एसीबी के मुताबिक तेलीडीह निवासी परेश सोरेन ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया था. जिसमें बताया गया कि तेलीडीह टोला गड़वां नदी घाट में स्नान घाट सह धुलाई घाट निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी. इस योजना के तहत उनके द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद कुल 2 लाख 49 हजार 100 रुपये की अनुमानित राशि में से कुल 1 लाख 60 हजार रुपये परिवादी को प्राप्त हुए.

बोड़ाम सर्किल में कार्यरत जेई सुजीत कुमार राणा द्वारा मापी पुस्तिका तैयार कर शेष 90 हजार बकाया दिलाने के लिए 40 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी. परेश सोरेन रिश्वत नहीं देना चाहते थे. परिवादी के आवेदन में लगाये गये आरोप का सत्यापन किया गया। सुजीत कुमार राणा की 40,000 रुपये की कुल राशि में से रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 15,000 रुपये की मांग को सही पाया गया. जिसके बाद जेई को गिरफ्तार कर लिया गया है.