Jamshedpur: डेढ़ साल की मासूम को उसके माता-पिता एमजीएम अस्पताल में छोड़कर करीब 18 माह से गायब, हर अनजान चेहरे को देख दोनों हाथ बढ़ा देती है बच्ची


जमशेदपुर

डेढ़ साल की मासूम को एमजीएम अस्पताल में छोड़कर उसके माता-पिता करीब 18 महीने से लापता हैं। स्थानीय सूत्रों की माने तो बच्ची की उम्र करीब तीन साल है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से बच्ची को चाइल्ड लाइन सोनारी के सहयोग गांव में रखा है. यहां आने वाले हर अनजान चेहरे को देखकर लड़की दोनों हाथ आगे बढ़ा देती है। उसे लगता है कि एक दिन उसके माता-पिता उसे लेने जरूर आएंगे। ऐसे में बच्चे की आंखों में मां का इंतजार साफ देखा जा सकता है.

2021 को लावारिस हालत में एमजीएम अस्पताल परिसर से मिली थी मासूम

समय और विपरीत परिस्थितियों के चलते मां-बाप से दूर हो चुकी इस बच्ची की निगाहें हर राहगीर से सवाल करती हैं. उसकी आंखें पूछती हैं कि क्या कसूर था उसका, कि वह अपने माता-पिता के प्यार से वंचित रही। तब वह डेढ़ साल की थी जब उसके माता-पिता उसे छोड़कर चले गए थे। आपको बता दें कि जिला प्रशासन बच्ची के माता-पिता का पता लगाने का प्रयास कर रहा है. एमजीएम अस्पताल परिसर में 31 अक्टूबर 2021 को मासूम बच्ची (03 वर्ष) लावारिस हालत में मिली थी।

बच्ची के माता-पिता की तलाश में प्रशासन ने शहरवासियों से मांगी मदद

सबसे पहले साकची पुलिस ने एमजीएम कर्मियों की मदद से बच्ची के परिजनों की तलाश की, लेकिन परिजनों का पता नहीं चला. मां-बाप का पता नहीं चलने पर साकची पुलिस कर्मियों ने बच्ची को चाइल्ड लाइन सोनारी को सौंप दिया. जिला प्रशासन ने शहरवासियों से बच्ची की तलाश में मदद मांगी है, ताकि बच्ची को उसके माता-पिता को सौंपा जा सके. लेकिन, अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।