जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। घटना में चार जवानों के शहीद होने की खबर है। यहां पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक वाहन में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 4 जवानों के शहीद होने की जानकारी है. यह हादसा भाटादुदियां इलाके में हुआ। सूचना मिलते ही सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल गाड़ी में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।