IPL Updates: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिया आईपीएल से संन्यास का संकेत, इस वर्ष के बाद बंद कर सकते हैं आईपीएल में खेलना


IPL Updates

कैप्टन कूल और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास का संकेत दे दिया है। वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। माही साल में सिर्फ दो महीने ही आईपीएल खेलते हैं, लेकिन जल्द ही वह इस टूर्नामेंट में भी खेलना बंद कर सकते हैं।

क्या कहा धोनी ने 

दरअसल, आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद भविष्य के बारे में कमेंटेटर हर्षा भोगले से बात करते हुए धोनी ने कहा, सबकुछ कहा और किया जाता है। मैं कितना भी लंबा खेल लूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है।

हैदराबाद के खिलाड़ी धोनी को सुनते रहे 

इससे पहले मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के 8-10 खिलाड़ियों ने मैदान पर धोनी को घेर लिया और उनसे बात करने लगे. माही ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपना पूरा अनुभव उन युवा क्रिकेटरों के साथ साझा किया। सब हाथ जोड़कर चुपचाप धोनी की बात सुनते रहे। युवा खिलाड़ियों के साथ हैदराबाद के फील्डिंग कोच और स्काउट हेमांग बदानी भी धोनी की बातें सुन रहे थे. रॉबिन उथप्पा ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ कोच और कप्तानों को भी उनके पास जाना चाहिए और इस बारे में बात करनी चाहिए कि माही इतने सालों से किन रणनीतियों से सफल रहे हैं.

धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं 

धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है। बता दें कि धोनी इन दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। मैच के दौरान वह असहज नजर आए। उनके हैदराबाद के खिलाफ खेलने की संभावना भी कम थी, लेकिन उन्होंने मैच खेला. धोनी की फिटनेस को लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है। अगर उसे लगता है कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे पाएगा तो वह अपने आप आउट हो जाएगा।

बल्लेबाजी को लेकर कोई शिकायत नहीं है 

आईपीएल के 16वें सीजन में ज्यादा बैटिंग नहीं मिलने पर धोनी ने कहा, बैटिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। धोनी ने इस सीजन में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी कर दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने छह मैचों की चार पारियों में 59 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 210.71 का रहा है। उन्होंने दो चौके और छह छक्के लगाए हैं।