Nalanda: दानिश मलिक के ईद मिलन समारोह में मंत्री समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया, सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की



नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा 

ईद के मौके पर बिहारशरीफ में युवा नेता दानिश मलिक के आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, जेडीयू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद असगर शमीम, पूर्व डिप्टी मेयर गुलरेज अंसारी के अलावे दोनों समुदाय के जानी-मानी हस्तियों और वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लेकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। 

साथ ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर दानिश मलिक ने लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी। हम आपको बता दें इस बार के नगर निगम चुनाव में दानिश मलिक की मां आईशा शाहीन डिप्टी मेयर चुनी गई हैं। चुनाव के बाद यह पहला मौका था कि उनके आवास पर बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा है।