Interesting: A.I ने रामायण के पात्रों को किया जीवंत, चित्रों से प्रभावित हुए लोग



जानकारियां

एक तरफ जहां 'रामायण' पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' के पोस्टर को लेकर बवाल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बनाई गई 'रामायण' के किरदारों की तस्वीरें लोगों का दिल जीत लिया है। बूटपॉलिश टॉकीज के फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर सचिन सैमुअल ने ये तस्वीरें बनाई हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गई हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि एआई ने अकल्पनीय परिदृश्यों की कल्पना करना भी संभव बना दिया है।
पिछले कुछ महीनों में एआई ने ऐसी तस्वीरों की कल्पना की है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आपने शायद ही सोचा होगा कि दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर बर्फबारी में कैसे दिखेंगे। अगर महात्मा गांधी राष्ट्रपिता होते तो सेल्फी कैसे लेते? लेकिन एआई ने इसे जीवंत भी कर दिया। अब रामायण के किरदारों की तस्वीरें लोगों का दिल जीत रही हैं। सैमुअल ने ये तस्वीरें एआई टूल मिडजर्नी से बनाई हैं। उन्होंने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, रामायण ने मुझे बचपन से ही आकर्षित किया है। इसके सारे पात्र दिल को छूने वाले हैं।
सैमुअल ने आगे लिखा है, यह एक महान महाकाव्य की सुंदरता है कि आप खलनायकों से समान रूप से प्रेम और घृणा कर सकते हैं। रामायण एक दृश्य कृति है जो आपको एक यात्रा पर ले जाती है। इससे पहले गांधीजी, अल्बर्ट आइंस्टीन और मदर टेरेसा जैसी महान हस्तियों की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें वे सेल्फी लेते नजर आ रहे थे। AI जनरेट की गई इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर jyo_john_mulloor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।