Bihar: 2 लोग सब कुछ कर रहे हैं... एक हुकूमत कर रहा है, दूसरा उसका एजेंट है; नीतीश की नजर में जिम्मेदार कौन?



बिहार

बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा की आग भले ही अब भभकती नजर आ रही हो, लेकिन इस पर सियासत खूब हो रही है. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बिहार में बवाल, हिंसा और दंगे के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद नालदा और सासाराम में जमकर बवाल हुआ. इसकी लौ बिहार के अन्य जिलों मुजफ्फरपुर, मुंगेर और भागलपुर तक भी पहुंची. इसके बाद प्रशासन ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाला तो अब स्थिति काबू में नजर आ रही है. यहां हिंसा और दंगों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी खूब हो रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं। वे हिंसा और दंगों के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दंगों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- बिहार में सौहार्द बिगाड़ने की संघी कोशिशों पर बिहार सरकार पैनी नजर रख रही है. जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहां हंगामा मच गया है. एक-एक बदमाश की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. भाजपा के भाईचारे को तोड़ने के किसी भी 'प्रयोग' का हमने हमेशा करारा जवाब दिया है और देते रहेंगे.

नीतीश का बीजेपी और ओवैसी पर आरोप

इसके बाद बुधवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दंगों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. तेजस्वी के निशाने पर जहां बीजेपी और संघ थे, वहीं नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में सासाराम और नालदा हिंसा के लिए इन दोनों को जिम्मेदार बताया. नीतीश कुमार ने कहा- सासाराम और नालंदा में जो हिंसा हुई वह साजिश के तहत की गई. यह जानबूझकर योजनाबद्ध तरीके से किया गया है. नीतीश कुमार ने निशाना बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी पर लगाते हुए कहा कि ऐसा करने वाले दो लोग हैं, एक अभी राज कर रहा है और दूसरा उनका एजेंट है.

NIA जांच की मांग कर रही है बीजेपी

बीजेपी सासाराम और नालंदा हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग कर रही है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों के वोट के लिए हिंदुओं को पीटा जा रहा है. दूसरी ओर बीजेपी पर हिंसा के आरोप पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि आरोप लगाने से सरकार की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाएगी. अगर इससे जुड़ा कोई तथ्य है तो सामने आना चाहिए.