Crime: 10 राज्यों के 27 महिलाओं से की शादी, फिर उन्हें ठगा....... कोई सीए तो कोई है डॉक्टर, जानिए इस महाठग के कारनामे


ओडिसा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा का सबसे बड़ा जालसाज बताया जा रहा है। रमेश स्वैन उर्फ ​​विभु प्रकाश स्वैन नाम के इस मास्टरमाइंड की हरकतें सुनकर आपके भी दांत खट्टे हो जाएंगे। इस मास्टरमाइंड को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर 10 राज्यों में 27 महिलाओं से शादी कर लाखों रुपए ठगने का आरोप है। जब शख्स की हिस्ट्री खंगाली गई तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए।

स्वैन को 2011 में हैदराबाद के लोगों से अपने बच्चों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के बहाने 2 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था। इतना ही नहीं, इससे पहले साल 2006 में उस शख्स ने केरल के 13 बैंकों से 128 फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए एक करोड़ रुपये की ठगी की थी। इन मामलों में इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

स्वैन 8 महीने से था पुलिस की निगरानी में 

ओडिशा पुलिस की एक टीम स्वैन पर आठ महीने से नजर रख रही थी। इसके बाद पुलिस ने 13 फरवरी को उसे पकड़ लिया। मई 2021 में दिल्ली में रहने वाली स्वैन की पत्नी ने पुलिस में तहरीर देकर अपनी ठगी का पर्दाफाश किया था. महिला ने साल 2018 में स्वैन से शादी की थी। पुलिस ने बताया कि स्वैन ने भुवनेश्वर में तीन अपार्टमेंट किराए पर लिए थे। उसने तीनों पत्नियों को तीनों अपार्टमेंट में रखा। स्वैन की पत्नियों ने बताया कि बैंक खातों को फ्रीज करने के बहाने वह अपनी दूसरी पत्नियों से पैसे उधार लेता था और फिर नई पत्नी की तलाश करने लगा।

ठग की पत्नियों में शामिल हैं बड़े नाम 

जानकारी के अनुसार इस महाठग की पत्नियों में आईटीबीपी सहायक कमांडेंट, असम के डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ छत्तीसगढ़, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के वकील, केरल प्रशासनिक सेवा अधिकारी आदि के नाम शामिल हैं। और वह इन सभी से ठगी कर चुका है।

स्वैन के परिवारवाले भी हैं धोखाधड़ी में शामिल

पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में स्वैन की पत्नी डॉ. कमला सेठी और उसकी सौतेली बहन और ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में सभी जमानत पर रिहा हो गए। अब ईडी भी 66 साल के स्वैन को लेकर ओडिशा पुलिस के संपर्क में है और उसके द्वारा की गई धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है। ईडी के अधिकारी ने बताया कि स्वैन के खातों की जांच के बाद उनके वित्तीय लेन-देन की जांच की जाएगी. ईडी उनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से उनका रिमांड भी मांग सकती है।