Gopalganj: युवाओं को काफी आकर्षित कर रही है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, हुनरमंद बन कुछ कर गुजरने की है चाहत


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश


गोपालगंज जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 27 के किनारे कुचायकोट प्रखंड और थाना है. थाना से कुछ ही दूरी पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् युवाओ को हुनरमंद बनाने के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है, जहां युवाओं को कई ट्रेडों मे मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 

प्रधानमंत्री कौशल विकास के इस प्रशिक्षण केन्द्र पर युवतियों की काफी संख्या है,जो दूर दराज के क्षेत्र से आकर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कॉल सेंटर, ब्यूटीशियन, सिलाई -कटाई का बतौर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

गांव मे बेकार पड़े हाथों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना काफी लुभा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना ने देश की युवतियों मे आत्मविश्वास जगाया है और इन युवतियो में हुनरमंद बनकर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हैं. ये युवतियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ किए बिना अपने को नही रोक पाती हैं.