चतरा
झारखंड की चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इधर, जिले की सीमा से सटे इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में अब तक पांच नक्सली मारे जा चुके हैं. मारे गए नक्सलियों में से दो पर 25-25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में गौतम पासवान भी शामिल हैं. गौतम पासवान पर 25 लाख का इनाम घोषित था. जबकि दो पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
वहीं, सुरक्षाबलों ने 3 AK47 समेत कई कारतूस और नक्सली दस्तावेज के साथ ही अन्य सामग्री बरामद की है. वहीं, यह ऑपरेशन अभी भी जारी है. बता दें कि पलामू-चतरा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों के मारे जाने के अलावा कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम लवालोंग थाना क्षेत्र के जंगल में तलाशी अभियान चला रही है.
25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान हुआ ढेर
दरअसल, नक्सली संगठन के दस्ते को सील किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर कोबरा 203 बटालियन, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर ने पलामू और चतरा जिले के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था. आज सर्च ऑपरेशन के दौरान लवलांग थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों की टीम को देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत नक्सली दस्ते के पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. मारे गए अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है.