Gumla: तालाब में डूबने से तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत, छुट्टियों में नहाने के लिए गई थी तालाब, पसरा मातम


गुमला

गुमला सदर थाना क्षेत्र के असनी नवटोली गांव की तीन स्कूली छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकाला। इसकी जानकारी गुमला थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्राओं को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्गीय राघो उरांव की पुत्री अनिमा कुमारी 9 वर्ष, बिरसाई लोहरा की पुत्री सरोज कुमारी 9 वर्ष व कार्तिक उरांव की 12 वर्ष की पुत्री मोनिका कुमारी एक साथ स्नान करने के लिए बरिसा नकटी कुंबाटोली ताड़बांध तालाब गई थी। नहाने के दौरान लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं और तीनों ने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की। तीनों को डूबता देख नदी किनारे कपड़े धोने गई एक महिला ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।

इसके तुरंत बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकाला। मामले की जानकारी गुमला थाने को दी गई, जिसके बाद गुमला पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में तीनों लड़कियों को पीसीआर वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद तीनों बच्चियों के घरों में कोहराम मच गया। गांव शोक में डूबा हुआ था। परिजनों ने बताया कि सुबह तीनों बच्चियां नकटी बरिसा स्थित स्कूल गई थीं। आज महावीर जयंती के कारण स्कूल में छुट्टी थी, जिसके बाद तीनों बच्चे अपने घर लौट आए और एक साथ तालाब में नहाने चले गए।