Giridih: Ssvm गिरिडीह में मनाई गई जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती



 
गिरिडीह

गिरिडीह शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती मनाई गई. प्राचार्य शिव कुमार चौधरी, प्रमुख पृथा सिन्हा, राजेंद्र लाल बरनवाल, मनीष पाठक सहित अन्य शिक्षकों ने भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं स्कूल के प्रियांशु कुमार, दिवेश मिश्रा, अनमोल मिश्रा व अन्य छात्रों ने महावीर स्वामी की जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्राचार्य ने भगवान महावीर के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हे महावीर स्वामी के कार्यों पर चलने और उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में उतारने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.