Giridih: जब पुलिस ने प्रेमी को लिया हिरासत में तो प्रेमिका खुद पहुंच गई थाने, जानिए क्या है मामला



गिरिडीह

प्रेमी को हिरासत में लेने के बाद 15 अप्रैल की देर रात प्रेमिका ने खुद फिल्मी अंदाज में थाने में सरेंडर कर दिया. युवती के थाने पहुंचने के बाद प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों ने राहत की सांस ली. दोनों के परिजन बेंगाबाद थाने पहुंचकर आपसी सहमति के प्रयास में जुट गए हैं। युवक और युवती दोनों बालिग हैं और दोनों शादी करना चाहते हैं।

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा पंचायत निवासी एक युवती गुरुवार को अपने घर से भाग गई थी। लड़की की मां ने छोटकी खरगडीहा पंचायत बिजैया के एक युवक पर शादी का झांसा देकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था. पुलिस आरोपी युवक व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

दिनभर पूछताछ के बाद युवती का कुछ पता नहीं चल सका, इस बीच शनिवार देर रात युवती खुद ही थाने पहुंच गई। युवती की शादी 2 मई को किसी अन्य स्थान पर तय हुई थी। प्रेमिका की सूचना पर उसका प्रेमी सूरत से गांव लौटा था। जिसके बाद दो दिन पहले वह अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया था। प्रेमी युवक शनिवार की शाम सूरत के लिए निकलने वाला था। इस बीच पुलिस ने शनिवार सुबह उसे हिरासत में ले लिया।