पटना
पटना के बिहटा प्रखंड का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेत के अवैध खनन में लिप्त लोग खनन विभाग की एक महिला अधिकारी को घसीट रहे हैं, पथराव कर रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही 44 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिहटा प्रखंड में ओवरलोडिंग, वाहनों के अवैध संचालन व अवैध खनन के खिलाफ सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी व अपर अनुविभागीय दंडाधिकारी दानापुर के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. इसमें एमवीआई, ईएसआई समेत ट्रांसपोर्ट और माइनिंग की पूरी टीम लगी हुई थी। दिन के करीब सवा तीन बजे कोईलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पंप पर छापेमारी दल पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया.
महिला अधिकारी को घसीटा, पत्थर भी मारे
इसमें जिला खनन पदाधिकारी व 2 खनन निरीक्षक घायल हुए हैं. तीनों का इलाज चल रहा है। इसी बीच आरोपी ने खनन विभाग की एक महिला अधिकारी को पकड़ लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग महिला अधिकारी को घसीट रहे हैं जबकि पीछे चल रही भीड़ पथराव कर रही है. लोग महिला अधिकारी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
44 लोगों को किया गया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पटना के जिलाधिकारी ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर को मौके पर भेजा. पथराव करने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है. 44 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। करीब 50 वाहनों को भी सीज किया गया है। वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक पश्चिम, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर बिहटा में ही कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें संलिप्तता रखने वाले सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके से वायरलेस सेट लगी काले रंग की स्कॉर्पियो जब्त की गई है। घायलों के नाम जिला खनन अधिकारी कुमार गौरव, खनन निरीक्षक सैयद फरहीन और आम्या कुमारी हैं.
अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची जिला खनन पदाधिकारी की टीम पर असामाजिक तत्वों के एक समूह ने हमला कर दिया. इसमें जिला खनन पदाधिकारी समेत तीन और खनन निरीक्षक दो घायल हो गये हैं. मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।