Ramgarh: बस और टेलर की टक्कर में 3 की हुई मौत, कई लोग हुए घायल



रामगढ़


रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित कुजू पंजाबी ढाबे के पास हजारीबाग से रांची की ओर जा रही गोलू नाम की बस ने पंजाबी ढाबे के पास खड़े ट्रेलर वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही राहत कार्य कुज्जू पुलिस व पंजाबी ढाबा के संचालक व आसपास के लोगों ने किया. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को बड़ी मुश्किल से गोलू बस से बाहर निकाला गया। बताया गया कि सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रांची रिम्स भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम यहां बैठे थे कि अचानक तेज आवाज हुई। हम वहां देखते हैं कि बस ने खाली टेलर को जोर से टक्कर मारी है। बस में सवार सभी महिलाओं और पुरुषों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक और की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक प्रमोद श्रीवास्तव भुरकुंडा के सौंदा डी का रहने वाला है। जबकि दो अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।