Giridih: सलूजा गोल्ड स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता समाप्त, गिरिडीह के खिलाड़ी रहे शून्य, पूर्वी सिंहभूम के प्रतिभागी बने विजई



 
गिरिडीह

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में गिरिडीह शतरंज संघ की तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता रविवार को प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण कर संपन्न हुई। समापन समारोह में सीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिसर संजय सिंह, प्रभा रघुनंदन, स्कूल की डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा, कुमुद शरण सिन्हा सहित कई अन्य अतिथि शामिल हुए. प्रोफेसर शंभू शरण सिन्हा की स्मृति में टेल्को मोबाइल कंपनी व सलूजा गोल्ड स्कूल के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-17 के प्रतिभागियों ने भरपूर उत्साह दिखाया।

इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य डॉ. परिमल सिन्हा, महेश अमन व सुजीत निफुलाम ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से विजेताओं के नामों की घोषणा की. जिसमें अंडर-17 बालक वर्ग में धनबाद के इंशात कुमार ने 1698 अंक प्राप्त कर विजेता घोषित हुए। तो पूर्वी सिंहभूम के हर्ष कुमार झा को 1254 रेटिंग मिली है। वहीं रांची के अधिराज सिंह को भी 1278 रेटिंग मिली है। अतिथियों ने मोबाइल कंपनी की ओर से विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए। जबकि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन की निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा ने रेटिंग के आधार पर विजेता प्रतिभागियों में ढाई हजार से एक हजार तक के नकद पुरस्कार वितरित किए।

इसी प्रकार अंडर-17 लड़कियों में पूर्वी सिंहभूम की सुनिधि सिंह ने सर्वाधिक 1219 अंक प्राप्त कर शीर्ष पांच विजेताओं की सूची में स्थान बनाया। तो वहीं जिले की कृति कुमारी को 1137 रेटिंग मिली है। लेकिन अंडर-17 में पूर्वी सिंहभूम की प्रज्ञा भारद्वाज प्रतियोगिता में पिछड़ गईं और उन्हें एसोसिएशन की ज्यूरी ने जीरो रेटिंग दी। जबकि मेजबान टीम गिरिडीह के खिलाड़ी आदित्य चूड़ीवाला का प्रदर्शन भी औसत रहा और जूरी ने आदित्य चूड़ीवाला को जीरो रेटिंग दी। 

इसी रेटिंग में मेजबान गिरिडीह के अन्य प्रतियोगी वंदस बगेडिया, सुभेक्ष वर्मा, यश गीत और अस्मित कुमार का प्रदर्शन भी औसत रहा. इसलिए ज्यूरी ने जीरो रेटिंग देते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी। यहां प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिपिन अग्रवाल, टिकुओन सिन्हा सहित अन्य सदस्यों ने विशेष भूमिका निभाई।