Dumri: गिरिडीह वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा डुमरी के एकल विद्यालय विद्यालयों में बाल मेले का किया गया आयोजन



 
गिरिडीह

गिरिडीह के डुमरी के बुधुडीह स्थित दो विद्यालयों में वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया. मोतियाबेड़ा व बुधुडीह एकल विद्यालय बुधुडीह में आयोजित बाल मेले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वनवासी कल्याण केन्द्र के इस बाल मेले का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक भक्त राम महतो एवं केन्द्र के अध्यक्ष विनोद केसरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि प्रधानाध्यापक भक्त राम महतो के साथ छात्रों ने ॐ का जाप किया और सूर्य नमस्कार भी किया।

प्रत्येक गतिविधि में विद्यार्थियों के साथ-साथ केंद्र के विनोद केसरी व प्रवीण मिश्रा ने सामूहिक रूप से भाग लिया। इस दौरान वनवासी कल्याण केंद्र के सदस्यों ने दोनों एकल विद्यालयों के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए कॉपी-किताबों के साथ पेन व टॉफी का वितरण किया। और कहा कि एकल विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण छात्रों के भविष्य को संवारना है। उन्हें अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ सनातन संस्कृति की भी जानकारी देनी होगी।

बाल मेले के दौरान कल्याण केंद्र के सचिव अमित श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष निशांत शर्मा, नीलकंठ मल्लाह, केंद्र के खेल प्रमुख राम लाल मुर्मू, शिव लाल बेसरा, एकल विद्यालय के शिक्षक सुरेश सोरेन, सुरेंद्र महतो सहित कई अन्य सदस्य शामिल हुए. केंद्र ने अहम भूमिका निभाई।