गढ़वा
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मगरदह टोला के बहरवा घाटी में दुर्गंधयुक्त सर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई, शव की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे निवासी वीरेंद्र प्रसाद पिता गोरख साह के रूप में हुई. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शख्स की हत्या तीन-चार दिन पहले की गई है. शव के ऊपरी हिस्से से गर्दन और सिर गायब है। शव का ऊपरी हिस्सा किसी जंगली जानवर ने क्षतिग्रस्त किया है या नहीं, यह जांच का विषय है।
मौके पर पहुंचे मृतक के भाई जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीरेंद्र मजदूरों को बाहर कंपनी में कार्य करने की लिए भेजने का ठेका लेता था. चार अप्रैल को घर से गढ़वा जाने की बात कह कर निकला था। कॉल करने के बाद कोई कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। वॉट्सऐप के बाद मैसेज देखने का ऑप्शन दिख रहा था लेकिन वहां से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा था। वैसे अब भी फोन कभी-कभी बज रहा है, लेकिन कोई रिसीव नहीं कर रहा है। प्रशासन द्वारा मौके पर बरामद बाइक के नंबर से पता पता कर इसकी सूचना दी गई है। जितेंद्र प्रसाद ने उमेश प्रसाद पिता झरी साह और संतोष प्रसाद पर भाई के हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की रात भवनाथपुर थाना पुलिस मौके पर गई, लेकिन शव से दुर्गंध आने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी.
रविवार की सुबह पुन: भवनाथपुर थाना पुलिस बहेरवा घाटी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजने की कार्रवाई में जुटी गई. इस संबंध में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शव की पहचान मोरबे निवासी वीरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है, जिसका घर डालटनगंज के चैनपुर व गढ़वा भी बताया जा रहा है. मौके से बाइक भी बरामद कर ली गई है, अनुसंधान की प्रक्रिया जारी है। है।