गिरिडीह
जिले भर में 12 अप्रैल से शुरू हो रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, डॉ. अशोक कुमार, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
इस अवसर पर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री लाकड़ा ने बताया कि भारत में हर साल करीब 27 लाख बच्चों को खसरा हो जाता है। इस बीमारी के बाद बच्चे और भी कई जटिल बीमारियों और कुपोषण के शिकार हो जाते हैं। बताया कि देश भर में वित्तीय वर्ष 2022-23 में खसरे से करीब 40 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसमें 9 बच्चे झारखंड के ही हैं। जिनमें से तीन बच्चे गिरिडीह जिले के एक ही परिवार के हैं. कहा कि गिरिडीह जिले में खसरे के अधिक मामले होने के कारण टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि 12 अप्रैल यानी कल से जिले भर में एमआर टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. जो अगले 1 महीने तक चलेगा। अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिन बच्चों को पूर्व में टीका लगाया जा चुका है, उन्हें अभियान के दौरान पुन: टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खसरा रूबेला एक सुरक्षित और प्रभावी टीका है। इसका उपयोग दुनिया भर के कई देशों में 40 से अधिक वर्षों से किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान की निगरानी सरकार, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ द्वारा की जाएगी। उपायुक्त ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। बताया गया कि प्रथम चरण में टीकाकरण अभियान को लेकर सरकारी व निजी स्कूलों में कैंप का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए 282 टीमों का गठन किया गया है।