Giridih: जमशेदपुर घटना के विरोध में गिरिडीह विहिप व बजरंग दल ने राज्य सरकार व जमशेदपुर प्रशासन का पुतला फूंका



 
गिरिडीह

जमशेदपुर में रुक-रुक कर हो रहे धार्मिक उन्माद और महावीरी पताका में प्रतिबंधित मांस लटकाने की अफवाहों ने स्थानीय प्रशासन को चिंतित कर दिया है. उधर, घटना के विरोध में मंगलवार को गिरिडीह विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर प्रशासन व राज्य सरकार का पुतला फूंका.

इस दौरान विहिप के रविशंकर पांडेय, रितेश पांडेय, रामबाबू गुप्ता, शुभम झा, सीताराम हिंदू, दिवाकर साहू, ज्योति साहा, राजेश राम, गौरव कुमार, गुड्डू यादव, कुंदन केसरी, कमल कुमार, कन्हैया पांडे रविंद्र स्वर्णकार, रोहित बरनवाल ने भी पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही झंडा मैदान से राज्य सरकार व जमशेदपुर प्रशासन का पुतला लेकर शहर का भ्रमण किया. नगर भ्रमण के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के साथ जमशेदपुर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश रची जा रही है। हिंदू धर्म के लोगों को बार-बार निशाना बनाया जाता है और परेशान किया जाता है। लेकिन जमशेदपुर प्रशासन भी दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय हिंदू धर्म के नेताओं पर कार्रवाई करता है. क्योंकि विहिप नेता एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे तो एसएसपी ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुतला दहन के दौरान श्याम राणा, विनय कुमार, सुजीत सिंह, अमित पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे.