गिरिडीह
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज में दरिंदे बेटे प्रदीप साव ने आधी रात को अपनी मां की हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर उसका दूसरा पुत्र घर पहुंचा और घायल मां को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले गया. रात में ही डॉक्टर ने मां मीना देवी को मृत घोषित कर दिया। आरोपी पुत्र प्रदीप साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पालगंज निवासी मदन साव का बड़ा पुत्र प्रदीप शराबी और सनकी है. रात करीब 11:30 बजे उसका अपनी मां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वह उस समय भी नशे में था। मामला बढ़ा तो उसने पचास वर्षीय मां मीना देवी के पैर से सिर व कंधे पर वार कर दिया. मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय उसके घर में मां-बेटे के अलावा कोई नहीं था. हत्या के बाद वह टांग लहराते हुए गांव में घूमने लगा. ग्रामीणों ने मीना देवी के दूसरे बेटे को सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचा और उसकी मां को अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ सहित अन्य लोग पहुंचे और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस प्रदीप से थाने में पूछताछ कर रही है.