गिरिडीह
अपर कलेक्टर विल्सन भेंगड़ा के निर्देश पर सदर अंचल कार्यालय में एक मई से मॉडर्न रिकॉर्ड रूम (एमआरआर) हेल्प डेस्क शुरू किया जाएगा. सीओ रविभूषण प्रसाद ने बताया कि इस रिकॉर्ड रूम से किसानों को प्रमाणित खतियान मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए फार्म 17 में आवेदन करना होगा।
स्क्रूटनी के बाद स्कैन की हुई खतियान का प्रिंट निकाल कर कार्यालय आदेश से प्रमाणित किया जाएगा। शुक्रवार को अपर कलेक्टर ने सदर अंचल पहुंचकर कार्यालय को दुरुस्त कराया है। वहीं सीओ व राजस्व उपनिरीक्षक रितेश केशरी ने कंप्यूटर ऑपरेटर बसंत को इससे संबंधित जानकारी देकर प्रशिक्षित किया है।