देवघर
देवघर नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड पर 11 फरवरी की देर रात हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो पुलिसकर्मियों की मौत की जांच करने सीआईडी एसपी संध्या रानी मेहता शुक्रवार को देवघर पहुंचीं. सीआईडी एसपी संध्या रानी ने दुमका सीआईडी टीम और मामले की जांच कर रही देवघर जिला पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, एसपी ने आरोपी सुधाकर सुमन झा के घर व कार्यालय का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान सीआइडी एसपी ने एक मामले में आरोपी पप्पू सिंह की पत्नी पुट्टी देवी सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों व एक अन्य मामले में आरोपी सुधाकर सुमन झा के पिता व भाई के बयान लिए. करीब दो घंटे तक उक्त स्थानों का दौरा करने के बाद सीआईडी एसपी देवघर सेंट्रल जेल भी गए। वहां सीआईडी एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में गिरफ्तार सुधाकर सुमन से करीब एक घंटे तक पूछताछ की और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की.
एसपी ने दो घंटे की जांच, क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया
सीआईडी एसपी संध्या रानी ने करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट कर जांच पड़ताल की। इस दौरान वर्तमान आईओ सीआईडी दुमका के डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता, आईओ नगर थाने के एसआई सुमन कुमार, सीजर तैयार करने वाले नगर थाने के एसआई रामकृष्ण मार्डी, उनके साथ नगर थाना के पूर्व प्रभारी एसआई केके कुशवाहा, वर्तमान रिखिया थाना प्रभारी संजीत कुमार, सीआईडी इंस्पेक्टर अनूप कुमार, सीआईडी एसआई विधान चंद्र पटेल, सीआईडी एएसआई विभाष चंद्र मिश्रा भी थे.
बिंदुवार जांच किया गया
सीआईडी एसपी ने एक एक बिंदु पर आरोपी पप्पू सिंह के घर और श्यामगंज रोड स्थित आरोपी सुधाकर सुमन झा के घर का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की. पप्पू की पत्नी पुट्टी देवी के अलावा उसके परिवार के सदस्यों और सुधाकर के पिता और भाई से भी अलग-अलग पूछताछ की गई और उनके बयान दर्ज किए गए। नगर थाने के एसआई मामले के पूर्व आईओ सुमन कुमार के अलावा सीजर तैयार करने वाले नगर थाने के एसआई आरके मार्डी से भी पूछताछ की गई.
सीआईडी एसपी ने नगर थाना के पूर्व प्रभारी केके कुशवाहा व जेएसआई रिखिया तत्कालीन नगर थाना प्रभारी संजीत से घटना की जानकारी ली. सुधाकर के पिता और भाई से उनके घर से बरामद गोली के बारे में पूछताछ की गई। घटना से जुड़े दस्तावेज देखें। पूर्व व वर्तमान आईओ से भी कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई। घटना की रात थाने में दर्ज डायरी भी मंगवाई और देखी।
मुठभेड़ में पुलिसकर्मी संतोष और रवि शहीद हो गए
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के श्यामगंज रोड में हुई मुठभेड़ में गोली लगने से पुलिसकर्मी संतोष यादव और रवि कुमार मिश्रा की मौत हो गई. घटना के बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों समेत थानाध्यक्ष केके कुशवाहा व एसआई संजीत कुमार की पिस्टल-गोली के अलावा मौके से बरामद खोखे को सील कर जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है.
मुठभेड़ के बाद 13 फरवरी को एफएसएल के उपनिदेशक डी प्रसाद व रांची से सीआईडी की 12 सदस्यीय टीम घटना की जांच करने देवघर पहुंची. बता दें कि इस घटना को लेकर नगर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहला मामला पप्पू सिंह की पत्नी पुट्टी देवी, दूसरा मामला थाना प्रभारी केके कुशवाहा और तीसरा मामला मछली व्यवसायी सुधाकर सुमन की शिकायत पर दर्ज किया गया है.