बगोदर, गिरिडीह
बगोदर थाना क्षेत्र के अटका पूर्वी पंचायत के बुढाचांच जंगल में शुक्रवार को पेड़ से बंधी महिला की लाश मिली. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के जरमुन्ने निवासी राजेंद्र साव की पत्नी कुंती देवी के रूप में हुई है. वह पिछले तीन दिनों से लापता थी।
शुक्रवार की सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस शव लेकर थाने पहुंची तो परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत तीन दिन पहले हुई होगी। चूंकि लाश पूरी तरह से जली हुई काली थी और उसमें से बदबू आ रही थी। दुर्गंध के कारण शव उठाने में पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला की साड़ी से शव बंधा हुआ था। ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसे पेड़ से बांधकर यहां लाया गया और पेड़ से बांध कर छोड़ दिया गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार टीम के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। बताया कि शव की पहचान जरमुन्ने निवासी कुंती देवी के रूप में हुई है। उधर, जंगल में शव मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे। इधर, घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह थाने पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शव जीटी रोड से आधा किलोमीटर दूर जंगल में पड़ा था
आपको बता दें कि जीटी रोड ट्वेंटी माइल और ट्वेंटी माइल-कीर्तोडीह ग्रामीण मार्ग से आधा किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से शव साड़ी से बंधा हुआ था. वीरवार देर शाम जंगल में पशु चराने गई महिलाओं की नजर शव पर पड़ी। तब महिलाएं गांव पहुंचीं और ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीण रात में ही शव देखने जंगल पहुंचे थे लेकिन शव नहीं मिला।
इसके बाद शुक्रवार की सुबह ग्रामीण शव देखने पहुंचे और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. यहां शव मिलने की सूचना पर संतोष मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता राणा प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, अटका पूर्व के मुखिया राम स्वरूप सिंह के साथ बड़ी संख्या में बुढ़ांच, अटका और टुकटुक के ग्रामीण जंगल पहुंचे थे. इधर, जरमुन्ने निवासी सह उप प्रमुख मोकीम शेख ने महिला की लाश मिलने पर दुख जताया है. साथ ही मामले की जांच की मांग की है. बताया जाता है कि महिला बगोदर में दिहाड़ी मजदूर का काम करती थी।