Giridih: ट्रैक्टर से टकराकर घायल हुए दंपत्ति की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने घंटों किया सड़क जाम, मुआवजे की घोषणा के बाद खत्म हुआ जाम



तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार

तिसरी थाना क्षेत्र स्थित संत मैरिज स्कूल के समीप ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार 3 लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। जिनमें से एक की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, वहीं इलाज के लिए ले जाने के क्रम दूसरे की मौत हो गई जबकि एक घायल अभी भी इलाजरत है। इसे लेकर मृतकों के परिजनों द्वारा खिजरी तिसरी मुख्य मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया और मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग किया जाने लगा। मुआवजा मिलने तक उन्होंने शव को दाह संस्कार करने से मना कर दिया गया। घंटों सड़क जाम रहने के बाद अधिकारियों के आश्वाशन पर जाम समाप्त किया गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही फूटा आक्रोश

बता दें सोमवार की दोपहर मृतक दंपत्ति के शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों व आदिवासी समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सोमवार की दोपहर खिजरी तिसरी मुख्य मार्ग स्थित गम्हरियाटांड में उनके द्वारा मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया। 

आश्रितों व घायल को मुआवजा देने का किया गया मांग

परिजनों व समुदाय के लोगों द्वारा दंपत्ति की मौत एवं घायल के इलाज में खर्च हो रहे रुपए की मुआवजे की मांग की जा रही थी। साथ ही ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर चालक को पकड़कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, अस्पताल में इलाजरत घायल की आर्थिक मदद करने का भी मांग किया जा रहा था।
इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही तिसरी इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दल बल के साथ पहुंचे। साथ ही आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर एवं ट्रैक्टर को पकड़कर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वाशन देते हुए जाम खत्म करवाने का प्रयास किए। किंतु सभी आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े रहे व अपनी मांगों के पूरा नहीं होने तक शवों का दाह संस्कार नहीं करने की बात कह रहे थे।

आश्रितों व घायल को मुआवजा देने का किया गया घोषणा

घंटों जाम होने के बाद मौके पर तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति, अंचलाधिकारी दीपक कुमार, पूर्व विधायक राजकुमार यादव सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे ग्रामीणों को काफी समझाए। इस दौरान इलाज के लिए तत्काल एक लाख की आर्थिक मदद चंदा कर दिया गया। साथ ही डीसी की ओर से मृतकों के परिवार को दो दो लाख रुपए, एसी की ओर से घायल को एक लाख व बीडीओ की ओर से आश्रितों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने एवं हर प्रकार सहायता करने का घोषणा किया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे बाद जाम को खत्म किया।

कैसे हुई थी घटना

विगत हो कि शनिवार को तिसरी थाना क्षेत्र के पकड़ियाटांड़ निवासी बुधु टुडू, संजू हांसदा व लालमणि सोरेन एक ही बाइक पर सवार हो कर तिसरी से खिजरी की ओर जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने छड़ लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दिया था। जिससे बुधु टुडू की मौत घटनास्थल पर व लालमणि सोरेन की मौत इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में हो गई थी। जबकि, संजू हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके पश्चात तिसरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया था।