Bihar: बिहारशरीफ में 10 दिनों बाद स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर लौटी रौनक, अफवाह फैलाने वाले 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार




बिहार शरीफ
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा 

रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार शरीफ में हुए हिंसक वारदात के दसवे दिन शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज से सभी स्कूल और कॉलेज खोलने का निर्देश के साथ साथ दुकान खोलने के समय में बदलाव किया है। आज से दुकानों को खोलने के लिए 5: बजे शाम तक की छूट दी गई है। इधर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

10 दिनों बाद स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखी है। बच्चों का कहना है कि 10 दिनों तक घर में रहकर वह बोर हो गए थे। वहीं इंटरनेट सेवा भी नहीं रहने के कारण न तो टीवी देख पाए और ना ही ऑनलाइन पढ़ाई कर पाए है। ईधर दूसरी तरफ व्यवसायियों में भी हर्ष का माहौल दिख रहा है। व्यवसायियों का कहना है कि जिला प्रशासन के सक्रियता के कारण बहुत जल्द ही यहां की स्थिति सामान्य हो गई है और दुकानों को खोलने के लिए 5: बजे शाम तक छूट मिलने से व्यवसाई अपना व्यवसाय कर सकेंगे। 

दरअसल इसके पूर्व जिला प्रशासन द्वारा प्रातः से लेकर 3: बजे तक दुकानों खोलने की इजाजत दी थी। मगर आज से इसमें बदलाव कर दी गई है। हालांकि कोचिंग को खोलने की इजाजत वर्तमान में नहीं दी गई है। जिला प्रशासन शहर में सौहार्द कायम करने के लिए निरंतर सद्भावना मार्च और शांति समिति की बैठक आयोजित कर रहा है। जिसका परिणाम यह निकला कि स्थिति बहुत जल्द ही सामान्य हो गई है। वहीं दूसरी तरफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से शहर के चौक चौराहों पर जागरूकता लोडिंग लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से लोगों को एकता और भाईचारा का संदेश दिया जा रहा है।