Giridih: 9 वर्षीय बाल कथा वाचिका सुजाता किशोरी की भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालूओं की जन सैलाब



रिपोर्ट : अप्पू पांडेय 

सरिया प्रखंड के नीमाटांड में चल रहे श्री श्री 1008 भागवत कथा से क्षेत्र मन्त्र मुग्ध है।जबकि वृंदावन से आए 9 वर्षीय बाल कथा वाचिका सुजाता किशोरी की संगीतमय भागवत कथा से श्रद्धालूओं में काफी उत्साहित है।कथा के तृतीय दिवस में बाल कथा वाचिका ने भागवत की प्रवचन करते हुए कहा कि इस कलियुग में मानव की विचार बदल गए है विचार को सुधारने की एक मात्र उपाय है यज्ञ ,हवन ,और प्रभु कथा।तभी मानव अपने जीवन को कृतार्थ कर पाएंगे। 

भागवत एक ऐसी कथा है जिनके एक श्लोक के श्रवण मात्र से लोग मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा के दौरान कहा कि जब किसी व्यक्ति को आपात काल आए तो इस कलियुग में धीरज ,धर्म,मित्र और नारी को परखना चाहिये।और अपने मुख से सदैव प्रभु की गुण गाण करना चाहिए। कथा के दौरान 'सांवले सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,'आनन्द छवि घनश्यामा बोलो जय सिया रामा' इत्यादि संगीतमय भजनों को गा कर श्रद्धालूओं को भक्ति की गंगा में सरोबोर कर दी।

वहीं जीप सदस्य अनूप कुमार पांडेय ने 9 वर्षीय बाल कथा वाचिका सुजाता किशोरी को धन्यवाद अर्पित किया। साथ ही कहा कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ।इस वर्तमान समय मे जो बेटा नही कर पाता है वह बेटी करके दिखाती है।मामूली बात नही की 9 वर्षीय बेटी भागवत कथा कह रही है।धन्य है ऐसे माता पिता जिन्होंने सनातन धर्म की शिक्षा दिलाने के लिए बेटी को ऐसी संस्कार दिया।