Jharkhand: पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख गुस्से में पति ने धारदार हथियार से युवक को काट डाला


रांची

झारखंड की राजधानी रांची से सटे बुंडू के लापुंग थाना क्षेत्र के सारंगलोया गांव निवासी अमृत होरो ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी नामजन बारला के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया. इससे बौखलाए पति ने कदम उठाया और पत्नी के प्रेमी नामजन बारला की घर में रखे धारदार टांग से वार कर हत्या कर दी। आरोपित पति अमृत होरो घर के आंगन में हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इधर सारंगलोया गांव के ग्रामीणों ने अमित होरो के आंगन में खून से लथपथ लाश पड़ी देखी तो इसकी सूचना तुरंत लापुंग थाने की पुलिस को दी. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान 30 वर्षीय नामजय होरो के रूप में की।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त खून से सना हथियार और कपड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी अमृत होरो को गांव के ही एक घर से गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के आरोपी अमृत होरो ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में हत्या के आरोपी अमृत होरो ने बताया कि नामजान बाला का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग था। उसकी गैरमौजूदगी में वह अक्सर उसके घर आया करता था। पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को हिदायत दी थी, फिर भी नामजान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी बीच पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख वह आग बबूला हो गया और खौफनाक कदम उठाते हुए पत्नी के प्रेमी को धारदार टांग से काटकर मार डाला, हत्या का अपराध स्वीकार करने के बाद लापुंग थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। 

दिनदहाड़े प्रेमी को पत्नी समेत पकड़कर एक व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या की घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। हत्या के आरोपी अमृत होरो को गिरफ्तार करने के बाद लापुंग थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।