बोकारो
माराफरी थाना क्षेत्र के काशियाटांड़ स्थित शिवजी व हनुमान मंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. सुबह जब स्थानीय युवक दौड़कर मंदिर के पास खेत में पहुंचे तो देखा कि मंदिर टूटा हुआ है। हनुमान जी और शिव जी की मूर्तियों को छत विक्षत कर खेत में फेंक दिया गया है। जिसके बाद बोकारो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद बोकारो सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी समेत कई थानों के प्रभारी व पुलिस बल मौके पर तैनात है। तकनीकी और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद है।
आसपास के जंगलों में भी तलाश की जा रही है। आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद हैं। फोरेंसिक टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट ले रहे हैं। मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी डॉग स्क्वायड की टीम रास्ते में एक जगह जाकर बैठ गई है। एक और डॉग स्क्वायड टीम बुलाए जाने की संभावना बताई जा रही है। स्थिति सामान्य है, लेकिन मौके पर पहुंचे कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों के नेता और स्थानीय लोग मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी मुकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, ट्रेनी डीएसपी रोहित रजवार, बालीडीह, थाना प्रभारी माराफारी थानाध्यक्ष, सेक्टर 12 थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष व अन्य थाना प्रभारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं।