डुमरी, गिरिडीह
शुक्रवार को डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा के पास गिरिडीह डुमरी मार्ग पर खड़े हाईवे से एक स्कूटी टकरा गई, जिससे स्कूटी सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि स्कूटी के पीछे बैठी पत्नी घायल हो गई। घायल पत्नी का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में कराया गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया और स्कूटी को कब्जे में लेकर थाने ले गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि असुरबांध निवासी रितेश कुमार अपनी पत्नी करुणा देवी के साथ जेएच 11टी 4287 नंबर स्कूटी से गिरिडीह से घर लौट रहा था.
इसी क्रम में उक्त स्थान पर एक वाहन ने उसे चकमा दे दिया, जिससे स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर वहीं खड़े हाइवे से जा टकराया. इस घटना में रितेश कुमार 42 की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि करुणा देवी घायल हो गयी. बताया जाता है कि मृतक शारीरिक रूप से विकलांग था।